01/06/2018 | Nainital Bank | Economist Officer | PG (Economics) | - | 29-06-2018 | Get Details.. |
पैन कार्ड का उपयोग
- पैन कार्ड का उपयोग फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन मुख्य उपयोग होता है
- बैंक मे 50000 या उससे अधिक राशि के लेनदेन के लिए जरुरी।
- Property Sale एंड Purchase मे।
- Vehicle Sale एंड Purchase में।
- New टेलीफोन कनेक्शन लेने मे।
- सरकारी/प्राइवेट नौकरी में सैलरी अकाउंट में ।
- बैंक account open करने में।
- Id proof के रूप मे use।
Pan कार्ड कैसे बनाये :
- पैन कार्ड के लिए आप India मे कही भी रहकर आवेदन कर सकते है तथा आपके दिए गए address पर प्राप्त कर सकते है।
- पैन कार्ड के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी साइबर कैफे,CSC,Raj Emitra या पैन Center से कर सकते है।
- पैन कार्ड बनकर आने मे 10 दिन से एक महीने का समय लग सकता है।
- आप चाहे तो स्वयम भी online आवेदन कर सकते है।
- इसके लिए किसी भी उम्र का का व्यति अप्लाई कर सकता है।
पैन कार्ड के लिए दस्तावेज :-
- आपका फोटो युक्त पहचान पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र जिसका फॉर्मेट 01/01/2001 के रूप मे होना आवश्यक है।
- यदि आपके आधार या वोटर id card मे date of birth सही है तो आप सिंगल id आधार /वोटर id use कर सकते है।
- यदि आपके पास जनम तिथि का दस्तावेज नहीं है तो आप जनम तिथि का शपथ पत्र साथ मे USE कर सकते है।
- यदि आप signature की जगह अंगूठे का use करते है तो पैन कार्ड फार्म में अंगूठा निशानी को राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराये।
जानिये पैन कार्ड नंबर के बारे मैं:-
- पहले 3 अल्फाबेट आयकर विभाग द्वारा दिए जाते है
- 4 अल्फाबेट पैन कार्ड के Type को प्रदशित करता है जो निम्न प्रकार है
- P(Single Person)
- F(Firm)
- C(Company)
- A(Association of Persons - AOP)
- T(Trust)
- H(HUF- Hindu Undivided Family)
- B(BOI - Body of Individuals)
- L(Local Authority)
- J(Artificial Judicial Person)
- G(Government)
- 5 वा अक्षर आवेदक का SURNAME होता है।
- 6-9 आयकर विभाग की सीरीज होती है
- आख़िरी अक्षर अल्फाबेट check डिजिट होता है।
पेन कार्ड की विशेषताये :-
- यह एक लाइफटाइम id proof है
- किसी भी स्टेट change का कोई effect नहीं होता है।