Western Union एक Money Transfer Business है जिसे आप Rural Area या Urban Area में स्टार्ट कर सकते है। यह Service विदेशो में Money transfer व Other Country से Money Received करने के लिए किया जाता है यह Other Country Currency Change की सुविधा भी देता है। इसे आप परमानेंट बिज़नस के रूप में स्टार्ट सकते है साथ ही आप अन्य ऑनलाइन वर्क करके अच्छी Income Earn कर सकते है ।
How To Start Western Union Business
Western union franchise Agent बनने के लिए अपने Area distributor से संपर्क कर सकते है Area distributor प्रत्येक तहसील स्तर पर होता है Area Distributor की जानकारी आप किसी भी W/U franchise Agent से जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर आप Western Union Toll Free (1-800-325-6000) नंबर पर कॉल कर Area distributor का पता लगा सकते है। W/U franchise Agent Id की Process 1 Month की होती है ।
Document For Western Union Franchise
- Pan Card
- Bank Account With Ifsc Code
- Shop Address या Rent Agreement
- Identity Proof
- Security Fee 2500/-
- Address Proof
- More Information Contact Area Distributor
यदि आप किसी कस्टमर को Money दे रहे है तो यह Money आपको Next Day आपके Bank Account में प्राप्त होती है |
Income With W/U
इसमें comission की राशी Currency के अनुसार कम या अधिक होती रहती है जिसमे कॉमिशन 0.3% से 0.5%होती है। यानि 100000 पर 300-500 रूपये। इसकी अधिक जानकारी Area Distributor आप से संपर्क करे ।
इसमें comission की राशी Currency के अनुसार कम या अधिक होती रहती है जिसमे कॉमिशन 0.3% से 0.5%होती है। यानि 100000 पर 300-500 रूपये। इसकी अधिक जानकारी Area Distributor आप से संपर्क करे ।
Terms & Conditions
- यदि आपके Area मे पहले से W/U Franchise है तो आपकी Shop Old Franchise Shop से 500 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक है।
- Security fee 2500 रूपये Non Refundable होती है।
- W/U Certificate Charge अलग से लिया जाता है जो 1000 रुपये के लगभग होता है।
दोस्तों यह पोस्ट निजी जानकारी के आधार पर दी जा रही है यदि इसमें कुछ कमी रह गई है तो हमें अवगत कराये ।