दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको लिंक शेयर से जुडी कुछ ऐसी जानकारी दे रहे है जिसमे आप घर बैठे Flipkart, Amazon, Shadi.com,Godaddy, eBay, Snapdeal, Globehost, infibeam आदि की लिंक फेसबुक Whatsaap या अन्य सोशल साइट पर लिंक शेयर करके मनी कमा सकते है। यह आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते है।
दोस्तों यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और किसी कारण google adsence एक्टिव नहीं हो रहा है तो आप affiliate प्रोग्राम एक्टिव कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एडसेन्स एक्टिव कर सकते है ।
दोस्तों आज के समय में बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग साइट है ये ऑनलाइन साइट आपको एक लिंक देती है यदि कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक कर खरीददारी करता है तो उसका 10% के लगभग कमीशन आपको दिया जाता है इसे affiliate प्रोग्राम कहा जाता है।
इन वेब साइट पर रजिस्टर करने के लिए आपको एक अ अकाउंट बनना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपके पास
- IFSE युक्त बैंक अकाउंट
- PAN कार्ड
- कैंसिल बैंक चेक
- ईमेल अकाउंट
होना आवश्यक है। यदि आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो आपको शॉपिंग साइट लिंक तथा जावा स्क्रिप्ट या html code देती है जिन्हें आप सोशल साइट पर शेयर कर इनकम प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपके पास यदि ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप जावा स्क्रिप्ट ऐड कर अपने ब्लॉग पर एडसेन्स show कर सकते है।
हम यहां कुछ affiliate Company की डायरेक्ट लिंक दे रहे है जिन पर क्लीक कर आप डायरेक्ट लिंक पर जा सकते है।