गूगल ब्लॉगर से पैसा कमाना बहुत ही आसान है इसमें आप बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको थोड़ा बहुत इन्टरनेट का नॉलेज होना चाहिए।
यदि आप किसी भी टॉपिक का अच्छा नॉलेज रखते है तो आप गूगल ब्लॉग बनाकर अपने टॉपिक डाल सकते है। आप नियमित पोस्ट अपडेट करते रहिए। धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर विज़िटर्स की संख्या बढ़ती जायगी। अब आप गूगल adsence अकाउंट बना सकते है यदि गूगल आपके एडसेंस को approve कर देता है तो आपकी income स्टार्ट हो जाती है। गूगल एडसेंस अकाउंट के लिए आपको ब्लॉग काम से कम छह माह पुराना होना चाहिए।
गूगल ब्लॉगर की इनकम आपके ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर रहती है आपके ब्लॉगर पर विज़िटर्स अधिक रहेंगे हो एडसेंस कंपनी अधिक एडसेन्स पोस्ट करेगी और आपकी इनकम अधिक होगी। बहुत से blogwriter गूगल अकाउंट approve नहीं होने के कारण पोस्ट अपडेट करना बंद कर देते है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यदि आपके गूगल ब्लॉगर में इनफ पोस्ट है और विज़िटर्स भी बहुत है तो आपका एडसेन्स अकाउंट आसानी से approve हो जाता है यदि आपका अकाउंट किसी कारणवश approve नहीं होता है तो आप अपनी मेहनत जारी रखे और दुबारा प्रयास करे आपका अकाउंट आवश्यक रूप से approve होगा। ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी स्वमं की निजी जानकारी के आधार पर दे किसी वेबसाइट से कॉपी पेस्ट ना करे
कुछ ध्यान देने योग्य बाते :-
- ब्लॉग पर नियमित पोस्ट अपडेट करते रहे ।
- ब्लॉग में over writing ना करे।
- किसी भी वेबसाइट से कॉपी पेस्ट ना करे ।
- अपने दोस्तों के पास पोस्ट नियमित पोस्ट शेयर करते रहे ।
- वर्तमान से जुड़ी पोस्ट अधिक से अधिक लिखने की कोसिस करे ।
- एडसेंस अकाउंट छः महीने बाद ही एक्टिव करे ।