जीवन प्रमाण क्या है
जीवन प्रमाण पत्र एक जीवित प्रमाण पत्र है जिसमे हर पेंशनधारी के जीवित होने का वार्षिक सत्यापन होता है जो हर पेंशनधारी का बनना जरूरी है चाहे वह कोई भी पेंशन (विधवा पेंशन,व्रद्ध पेंशन,विकलांग पेंशन) ले रहा हो।
जीवन प्रमाण एक आधार बेस प्रक्रिया है जिसमे पेंशनधारी का सत्यापन आधार कार्ड के साथ फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाता है यदि पेंशन धारी का आधार कार्ड के साथ फिंगर का मिलान नहीं होता है तो पेंशन धारी को पेंशन स्वीकृत अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सत्यापन करना होता है ।
पेंशनधारी वार्षिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रूप से अपने नजदीकी ईमित्र से संपर्क करे।
आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.भामाशाह कार्ड
3.पेंशन कार्ड PPO
4.बैंक पासबुक