Jeevan Pramaan Certificate


जीवन प्रमाण क्या है

जीवन प्रमाण पत्र एक जीवित प्रमाण पत्र है जिसमे हर पेंशनधारी के जीवित होने का वार्षिक सत्यापन होता है जो हर पेंशनधारी का बनना जरूरी है चाहे वह कोई भी पेंशन (विधवा पेंशन,व्रद्ध पेंशन,विकलांग पेंशन) ले रहा हो।
 
जीवन प्रमाण एक आधार बेस प्रक्रिया है जिसमे पेंशनधारी का सत्यापन आधार कार्ड के साथ फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाता है यदि पेंशन धारी का आधार कार्ड के साथ फिंगर का मिलान नहीं होता है तो पेंशन धारी को पेंशन स्वीकृत अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सत्यापन करना होता है ।






पेंशनधारी वार्षिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रूप से अपने नजदीकी ईमित्र से संपर्क करे।





आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.भामाशाह कार्ड
3.पेंशन कार्ड PPO
4.बैंक पासबुक
Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!