दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दे रहे है जो केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम है।
अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी पेंशन प्रणाली है जिसमे व्यक्ती 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 तक की पेंशन राशी मंथली प्राप्त करता है जिसकी पेंशन गारण्टी केंद्र सरकार देती है 60 वर्ष से पूर्व मृतयु होने पर यदि नॉमिनी अटल पेंशन योजना को जारी रखता है तो 60 वर्ष पूर्ण होने पर पति व पत्नी में कोई भी पेंशन राशी प्राप्त कर सकता है।
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन की पात्रता क्या है और कहा आवेदन करे?
अटल पेंशन योजना के लिए 18 से 40 साल का व्यक्ति आवेदन कर सकता है इसके लिए आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए आप अपनी बैंक शाखा में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरे इसके लिए अंशदान राशी आपके खाते से काटी जाती है।
अंशदान राशी कितनी व कैसे काटी जाती है?
अंशदान राशी आपके द्वारा ली गयी पेंशन योजना 1000,2000,3000,4000,5000 के अनुसार काटी जाती है । अंशदान राशी आप मंथली तिमाही छमाही या सालाना दे सकते है।
उम्र के अनुसार अंशदान राशी क्या है?
अंशदान राशी जानने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को देखे यदि आपको समझने ने परेसान हो रही है तो आप कमेंट बॉक्स में शेयर करे।
सेविंग अकाउंट में बैलेंस ना हो तो क्या होगा?
यदि आप सेविंग अकाउंट में जमा पूंजी नहीं रखते है तो इसके लिए आपसे पेंलेटी वसूल की जाती है। नियमित बैलेंस नहीं होने की दशा में आपका सेविंग अकाउंट बंद कर दिया जायेगा।
दोस्तों मेरा आपसे अनुरोध है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी दे ताकि अपने बुढांपे के लाठी तैयार कर सके। और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करे या हमारे कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी शेयर करे।