भामाशाह योजना मुख्यमंत्री वसुन्दरा राजे सरकार की स्वणीर्म योजना है जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ नकद व गैर नकद रूप से लाभार्थी तक सीधे रूप से पहुचाना है। भामाशाह कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे पेंशन , छात्रवर्ती , भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना , वितीय सहायता , आदि सभी सरकारी योजनाओ के लिए आवश्यक है। इसे बनाने के लिए नजदीकी ई मित्र से संपर्क करे या राजस्थान सरकार द्वारा चलाये गये शिविर मे भाग ले सकते है। भामाशाह नामांकन निशुल्क किया जाता है।
भामाशाह कार्ड कैसे बनाये
भामाशाह कार्ड बनाने के लिए अनिवार्य दस्तावेज:
1.महिला मुखिया का बैंक खाता।
2.महिला मुखिया का आधार कार्ड या आधार कार्ड एनरोलमेंट रसीद।
3.शेष सदस्यों में किसी एक सदस्य का आधार कार्ड या आधार एनरोलमेंट रसीद होना अनिवार्य है।
4. जुड़ने वाले सभी सदस्यओ की फोटो ।
अन्य दस्तावेज
- परिवार के सभी सदस्यो के आधार कार्ड व वोटर कार्ड ।
- परिवार राशन कार्ड संख्या
- गैस पासबुक प्रितिलिपि
- पैन कार्ड संख्या
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट संख्या
- रोजगार पंजीयन
- सरकारी कर्मचारी पहचान संख्या
- महात्मा गांधी नरेगा कार्ड संख्या
- विद्युत कनेक्शन संख्या
- बिपिल स्टेट बिपिल संख्या
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना संख्या
- मोबाइल संख्या
- शिक्षा संबंधी दस्तावेज
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन संख्या
- न पी र रसीद संख्या
भामाशाह योजना का लाभ लेने के आज ही अपना भामाशाह नामांकन करवाये तथा राजस्थान सरकार की भामाशाह योजना को सफल बनायें । भामाशाह फॉर्म फॉर्मेट downlaod करने के लिए यह क्लिक करे ।
भामाशाह से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए निचे दी गयी साइट पर जाए जाए ।