Pan Card in Hindi


Pan card - Permanent Account Number यह एक Unique Identity Card होता है। इसकी Process Central Board Of Direct tax (CBDT) करता है। पैन कार्ड Income Tax Act 139A के अंतर्गत आता है। यह Income Details and Regular Tax Pay की एक id है।





पैन कार्ड का उपयोग
  •  पैन कार्ड का उपयोग फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन मुख्य उपयोग होता है
  •  बैंक मे 50000 या उससे अधिक राशि के लेनदेन के लिए जरुरी।
  •  Property Sale एंड Purchase मे।
  •  Vehicle Sale एंड Purchase में।
  •  New टेलीफोन कनेक्शन लेने मे।
  •  सरकारी/प्राइवेट  नौकरी में सैलरी अकाउंट में ।
  •  बैंक account open करने में।
  •  Id proof के रूप मे use।





Pan कार्ड कैसे बनाये :
  •  पैन कार्ड के लिए आप India मे कही भी रहकर  आवेदन कर सकते है तथा आपके दिए गए address पर प्राप्त कर सकते है।
  •  पैन कार्ड के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी साइबर कैफे,CSC,Raj Emitra या पैन Center से कर सकते है।
  •  पैन कार्ड बनकर आने मे 10 दिन से एक महीने का समय लग सकता है।
  •  आप चाहे तो स्वयम भी online आवेदन कर सकते है।
  • इसके लिए किसी भी उम्र का का व्यति अप्लाई कर सकता है।






पैन कार्ड के लिए दस्तावेज :-
  1. आपका फोटो युक्त पहचान पत्र
  2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  3. जन्म तिथि प्रमाण पत्र जिसका फॉर्मेट 01/01/2001 के रूप मे होना आवश्यक है।
  •  यदि आपके आधार या वोटर id card मे date of birth सही है तो आप सिंगल id आधार /वोटर id use कर सकते है। 
  •  यदि आपके पास जनम तिथि का दस्तावेज नहीं है तो आप जनम तिथि का शपथ पत्र साथ मे USE कर सकते है।
  •  यदि आप signature की जगह अंगूठे का use करते है तो पैन कार्ड फार्म में अंगूठा निशानी को राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराये।



जानिये पैन कार्ड नंबर के बारे मैं:-
  1. पहले 3 अल्फाबेट आयकर विभाग द्वारा दिए जाते है
  2. 4 अल्फाबेट पैन कार्ड के Type को प्रदशित करता है जो निम्न प्रकार है
  •  P(Single Person)
  •  F(Firm)
  •  C(Company)
  •  A(Association of Persons - AOP)
  •  T(Trust)
  •  H(HUF- Hindu Undivided Family)
  •  B(BOI - Body of Individuals)
  •  L(Local Authority)
  •  J(Artificial Judicial Person)
  •  G(Government)
  1. 5 वा अक्षर आवेदक का SURNAME होता है।
  2. 6-9 आयकर विभाग की सीरीज होती है
  3. आख़िरी अक्षर अल्फाबेट check डिजिट होता है।




पेन कार्ड की विशेषताये :-
  1. यह एक लाइफटाइम id proof है
  2. किसी भी स्टेट change का कोई effect नहीं होता है।
Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!