दोस्तों यह जानकारी में ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर दे रहा हु जो मेरे स्वयं के अनुभव के आधार पर लिख रहा हु। जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सबसे पहले नीचे दी गयी लिंक से फॉर्म download करे | फॉर्म फॉर्मेट में तीन शपथ पत्र दो तहसीलदार रिपोर्ट पत्र एक ग्रामसेवक रिपोर्ट पत्र होता है ।
आवश्यक दस्तावेज
- तीन उत्तरदायी व्यक्तियों के पहचान पत्र(आधार/वोटर) व फोटो।
- आवेदक की जन्म तिथि का प्रमाण या शपथ पत्र।
कैसे आवेदन करे :-
- फॉर्म की आवश्यक पूर्ति कर व दस्तावेजो की प्रति सलंग्न कर ग्राम सेवक के पास पेश करे ग्रामसेवक फ्रॉम पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कर जन्म प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार के पास जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आदेश जारी करेगा।
- अब अपने तहसील कार्यालय मे जाकर तहसीलदार से सत्यापित कराये।
- तहसीलदार से सत्यापित होने के बाद आपको पेज 2 की एक प्रति वापिस दी जायेगी
- इस प्रति को ग्राम के अटल सेवा केंद्र या ग्रामसेवक के पास प्रस्तुत करे
- ग्रामसेवक इस आदेश को ऑनलाइन करेगा जिसमे आपका ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्टर हो जायेगा।