Register Own Website With Lowest Cost in India


दोस्तों क्या आप अपनी स्वंम की Website बनाना चाहते है लेकिन Website की Price देखकर या वेबसाइट की प्रोसेस देखकर रुक जाते है  इस पोस्ट में हम आपको मात्र 50 रूपए Per Month Plan में (in,info,co.in etc)की वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारीया दे रहे है। इस वेबसाइट को आपको होस्टिंग प्लान 250 mb space 5 Email Account 10 Gb Bandwidth मिलता है।




How To Register :-वेबसाइट रजिस्टर करना उतना ही आसान है जितना किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से किसी आइटम का आर्डर बुक करवाना है । इसमें आपको डोमेन नाम व वेब होस्टिंग प्लान रजिस्टर करना होता है।




Domain Name:-वेब डोमेन आपके द्वारा दिया गया वेबसाइट का नाम होता है जैसे मेरी वेबसाइट में jagoindia डोमेन  है डोमेन नाम आप किसी भी LABEL (.COM,.INFO,.IN,.CO.,ORG.,CO,.IN,.NET ETC.) साथ Add कर सकते है। अलग अलग लेबल्स के  किये आपसे अलग अलग चार्ज लिया जाता है कुछ कंपनी डोमेन नाम के साथ  आपको DNS MANAGEMENT की सुविधा भी देती है ।




DNS : DOMAIN NAME SYSTEM :-  अपने ब्लॉग/ साइट के डोमेन नाम की जगह अन्य डोमेन सेट करना है ।   

  



Web Hosting Plan:- वेब होस्टिंग आपको इन्टरनेट पर  वेब साईट के लिए दी गयी स्पेस होती है जिसमे आपका डाटा सेव रहता है जैसे आपके मेमोरी कार्ड मे सेव होता है। जब कोई आपके यूआरएल को टाइप कर सर्च करता है तो इन्टरनेट पर स्टोरेज डाटा की एक फाइल यूजर के डेस्कटॉप पर शो होती है।





 Web Design :-webdesign के लिए आपको html लैंग्वेज का knowledge होना आवश्यक है यदि आपको html language का knowledge नहीं है तो आप html web page maker सॉफ्टवेर की मदद ले सकते है वेबपेज मेकर में आप बड़ी आसानी से वेबपेज तैयार कर सकते है।





Register Now  :  Now Register Own Website With 50 Rupee Monthly Plan CLICK HERE  

                     

                  





STEP-1. सबसे पहले वेब होस्टिंग प्लान CHOOSE  करे तथा व्यू ALL  अवैलेबल प्लान पर क्लिक करे।









STEP-2. अपना ऑपरेटिंग सिस्टम चुने Linex या Windows। हम यहां windows सिस्टम पर आधारित जानकारी दे  रहे है । विंडोज पर क्लिक करे इसमें आपको तीन प्लान शो होंगे जिसमे आप अपने बजेट के हिसाब से तय कर सकते है की आपको कोनसा प्लान लेना है यदि आप वेब साइट की  शुरुवात कर रहे है तो आप सिल्वर प्लान से कर सकते है सिल्वर प्लान में आपको 1 होस्टेड डोमेन्स 250mb  स्टोरेज , 10 Gb Bandwidth व 5 ईमेल अकाउंट दिए जाते है । Order Now पर क्लिक करें।     
   







STEP-3.  इस स्टेप्स में सर्च बॉक्स ओपन होगा जिसमे तीन ऑपेशन होंगे यदि आप वेब डोमेन रजिस्टर कर रहे है तो रजिस्टर New Domain  पर क्लिक करे आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन  होगा सर्च बॉक्स में अपना  डोमेन टाइप करे जो आप रजिस्टर करना चाहते है Drop Down Arrow Key पर क्लिक कर आप (in,info,co.in, etc) का  चुनाव कर सकते है अब आप  सर्च पर क्लिक करे। यदि आपके द्वारा दिया गया  डोमेन पहले से रिजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इमेज के अनुसार आपको वेलकम मैसेज शो होगा । कंटिन्यू पर क्लिक करे Next स्टेप्स में जाए । 








STEP-4. आपके सामने Order Menu Show होगी  जिसमे आपको वेबसाइट के Price List Show होगी।








STEP-5. यदि वेब कंपनी कोई ऑफर दे रही है तो आप Apply Promo कोड में अपने कोड डालकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं।









STEP-6 Register पर click करे।  यदि आप पहले से रजिस्टर है तो allready रजिस्टर पर क्लिक कर वेबसाइट का पेमेंट करे आप इसका पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है 



Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!