दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको गूगल ब्लोगर की थीम्स change करने के बारे में जानकारी दे रहे है यदि आपका कोई ब्लॉग है वैसे तो आप गूगल ड्राफ्ट से भी अपनी थीम्स में बदलाव कर सकते है लेकिन हम आपको कुछ आकर्षक थीम्स के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे आप अपने ब्लॉग पर ऐड करके अपने ब्लॉग की लुकिंग बदल सकते है।
हम नीचे कुछ वेबसाइट लिंक दे रहे है इन लिंक पर जाकर आप कोई भी अपनी पसंद की थीम्स डाउनलोड कर ले। यह थीम्स ZIP FORMAT में डाउनलोड होगी।
अब इस जीप फॉर्मेट को किसी भी फोल्डर में EXTRACT कर UNZIP करे अनज़िप होने पर आपको कुछ फाइल शो होगी जिनमे एक FILE XML फॉर्मेट की होगी इसे हमें गूगल ब्लोगेर में उपयोग करना है। जैसा नीचे की इमेजेज में हाईलाइट किया गया है।
अब आप गूगल ब्लोगेर सेटिंग पर जाये थीम्स मेनू को सेलेक्ट करे choose file पर क्लिक कर xml फाइल अपलोड करे अब आपके गूगल ब्लॉग की thems change हो चुकी है।
अब आप गूगल ब्लोगेर सेटिंग पर जाये थीम्स मेनू को सेलेक्ट करे choose file पर क्लिक कर xml फाइल अपलोड करे अब आपके गूगल ब्लॉग की thems change हो चुकी है।
अब आप लेआउट मेनू में जाकर अपनी गैजेट की सेटिंग करे यदि themes Change में आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप comment box में लिखे।