Airtel Merchant App For Business






एयरटेल मर्चेंट अप्प एक कैशलेस पेमेंट प्राप्त करने की सुविधा है इस एप्प में कोई भी छोटा या बड़ा व्यापारी रजिस्टर हो सकता है इसमें पंजीकरण का कोई शुल्क नहीं है। इसमें छोटे दुकानदार जैसे किराना स्टोर,कटिंग सैलून,टेलर,टेलीकॉम,मोबाइल पॉइंट,फोटोग्राफी शॉप कोई भी पंजीकरण करवा सकता है।

How to Register Airtel Merchant

1.प्लेस्टोर में जाकर एयरटेल मर्चेंट अप्प डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले।
2. मर्चेंट अप्प को ओपन कर अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करे।
3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को अप्प में डालकर वेरीफाई करे।
4. अब ओपन विंडो में अपना first name व last name टाइप करे।
5. Shop का नाम डाले अपना पिनकोड भरे।
6. नीचे अपनी अकाउंट details fill करे।
जैसे:-
      *अकाउंट होल्डर नाम
      *बैंक अकाउंट नंबर
      *बैंक IFSE कोड 

7. आपके द्वारा दी गयी जानकारी जाँच ले व सबमिट करे।
8. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक mpin प्राप्त होता है इसे बदल ले।
एयरटेल मर्चेंट पेमेंट बैंक के फायदे
1. एयरटेल कैसलेस पेमेंट की सुविधा
2. धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की सुविधा
3. बैंक की भीड़ से छुटकारा

कैसे Use करे

सबसे पहले एयरटेल मर्चेंट अप्प ओपन करे यह ओपन करने पर otp से वेरीफाई करता है एयरटेल मर्चेंट अप्प ओपन होने पर अमाउंट की जगह राशी भरे जो आपको ग्राहक से लेनी है नीचे एयरटेल पेमेंट      अकाउंट(मोबाइल) नंबर डाल कर सबमिट करे ग्राहक के मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होता है यह otp मर्चेंट अप्प में डाले और सबमिट करे।

अब ग्राहक के खाते से आपके द्वारा भरी गयी राशी आपके मर्चेंट अप्प में जमा हो जायेगी यह राशि 48 घंटो में आपके द्वारा दिए गए मर्चेंट अप्प में बैंक खाते में बिना किसी शुल्क के जमा हो जाती है।


Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!