दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे जानकारी दे रहे है आप मे से बहुत से दोस्त इसे USE भी कर रहे है लेकिन कुछ दोस्त जानकारी के अभाव में ऑनलाइन पेमेंट से पीछे हट जाते है उन्हें लगता है कि कार्ड पेमेंट से उनके खाते से बिना सुचना के पैसे कट जायेगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है यह बिलकुल सेफ है। बस थोड़ी सी जानकारी से आप धोखा खाने से बच सकते है।
डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे
कार्ड से पेमेंट करते समय आपको निम्न पूछी जाती है
- कार्ड नंबर यह संख्या आपके कार्ड पर सामने वाली साइड में होती है
- नाम ऑफ़ कार्ड नाम ऑफ़ कार्ड में आप कार्ड प्रिंट नाम या अपना नाम इसमे डाल सकते है
- एक्सपायरी डेट अपने कार्ड पर प्रिंट एक्सपायरी डेट डाले यह month/year होती है
- CVV Code यह कार्ड की पीछे तीन डिजिट का नंबर होता है।
कार्ड यूज़ करते समय सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अपना कार्ड नंबर डाले,कार्ड पर लिखी एक्सपाइरी डेट डाले ,नाम ऑफ़ कार्ड यदि आप के कार्ड पर नाम लिखा हुआ है तो आप उसे लिख़े यदि कार्ड पर नाम नहीं है तो आप कोई भी नाम लिख सकते है।
CVV Code यह कार्ड के पीछे की तरफ होता है यह तीन अंको का होता है यदि आपके कार्ड पर CVV कोड नहीं है तो आप कोई भी तीन अंको की संख्या डाल दे।
सभी कॉलम की पूर्ति के बाद PROCCED पर क्लिक करे यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजता है जो आपके एटीएम कार्ड बैंक से भेजी जाती है इस ओटीपी को पोर्टल पर डाले ओटीपी वेरीफाई होने पर आपके खाते से राशि काट ली जाती है तथा दूसरे खाते मे हस्तांतरित हो जाती है