SSO Id Rajasthan in hindi



दोस्तों आज की पोस्ट में हम राजस्थान स्टेट में चल रही SSO ID के बारे में जानकारी दे रहे है। SSO ID भी ईमेल अकाउंट की तरह होता है जिसका उपयोग राजस्थान विभाग की सेवावो के लिए किया जाता है। SSO ID राजस्थान स्टेट की सेवावो का एक व्यक्तिगत अकाउंट है।






SSO - SINGLE SIGN ON

राजस्थान सरकार ने सरकारी सेवावो का लाभ सीधे आम नागरिक तक पहुचाने के लिए SSO पोर्टल वेबपेज तैयार किया है जिसमे राजस्थान में चल रही अधिकतर सेवावो का समावेश एक पोर्टल पर किया गया है। जिसमे आप अपनी SSO ID व पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते है। तथा सिंगल SSO ID से राजस्थान में चल रही विभिन्न सेवावों का लाभ ले सकते है।






SSO ID कैसे बनाये

आप अपनी SSO ID आधार कार्ड , भामाशाह कार्ड , फेसबुक अकाउंट या फिर अपने गूगल अकाउंट से  बना सकते है।

ध्यान दे यदि आप आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड से SSO ID बना रहे है तो आपका मोबाइल नंबर आधार तथा भामाशाह के साथ जुड़ा होना आवश्यक है। यदि आपने अपनी SSO ID बना ली है तो उसका यूजर ID व पासवर्ड सुरक्षित रखे।












क्यों जरूरी है SSO ID

दोस्तों यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है तो आपको अनेक सेवावो में SSO ID की आवश्यकता होगी।
  • छात्रवर्ती आवेदन हेतु
  • एम्प्लॉयमेंट रजिस्टरट्रेशन हेतु
  • ई बाजार के सेवावो हेतु
  • LDMS रजिस्टरट्रेशन हेतु
  • ई मित्र से जुड़े आवेदन
  • ई मित्र चालान जमा हेतु
  • राजस्थान सम्पर्क 
  • आदि।
दोस्तों यदि आपने sso id अब तक नहीं बनाई है तो आप अवश्य रूप से बना ले क्यों की आगामी राजस्थान की सेवावो के लिए आपको इसकी आवश्यकता हो सकती है। एक बार sso id बनने के बाद आप कभी भी उपयोग ले सकते है।

Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!