Police verification




पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी/प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी के समय पुलिस रिकॉर्ड जानने के लिए यह प्रमाण पत्र बनाया जाता है। इसे जिला कार्यालय Sp Office द्वारा जारी किया जाता है। पुलिस सत्यापन प्रमाण दो प्रकार के बन सकते है
  • राज्य स्तरीय
  • केंद्र स्तरीय ।

राज्य स्तरीय में पोस्ट आर्डर राशी 200 रूपये तथा केंद्र स्तरीय में 300 रूपये के पोस्ट आर्डर आवेदन फॉर्म के साथ Sp Office में जमा किया जाता है।पोस्ट आर्डर आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते है।

पुलिस सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
  • सरपंच चरित्र प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पोस्ट आर्डर
  • पासपोर्ट साइज फोटो (5)

पुलिस सत्यापन बनाने के लिये नीचे दी गयी लिंक से पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म फॉर्मेट डाउनलोड कर ले
आवेदन फॉर्म की आवश्यक पूर्ति करे पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाये।



अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म जमा करवाये पुलिस स्टेशन में आपका पुलिस रिकॉर्ड जाँच कर आवेदन फॉर्म को थानाधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाता है



पुलिस स्टेशन द्वारा सत्यापित आवेदन फॉर्म को पोस्ट आर्डर के साथ Sp ऑफिस में जमा करवाये जहा आपको फॉर्म 2 की एक प्रति Sp Office द्वारा सत्यापित कर दी जाती है।



Download form format click here
Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!