Make Google Blogger In Five Minute

दोस्तों हमारी इस पोस्ट में गूगल ब्लॉग के बारे मै  बताया गया है यदि आप गूगल पर अपना ब्लॉग चाहते है तो सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट बनाना होगा यदि आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट है तो आपको नया जीमेल अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है ।





STEP-1 अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करे आपके सामने एक ड्राप डाउन मेनू शो होगी इमेज के अनुसार ब्लॉगर पर क्लिक करे






STEP-2 इसमें एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे Blogger प्रोफाइल पर क्लिक करे।







STEP-3 अपनी प्रोफाइल का नाम दे इसमें आप कोई भी नाम दे सकते है यह आपकी प्रोफाइल ओपन होने पर दिखाई देगा।







STEP-4 New ब्लॉग ओपेशन पर क्लिक करे । 


 






STEP-5 Blog का टाइटल लिखे ex. Mobile tricks,computer,Earn Money । नीचे Blog का Address दे जो आप यूआरएल की जगह show  करना चाहते है यदि आपके द्वारा दिया गया एड्रेस पहले से रजिस्टर्ड है  तो अन्य एड्रेस  यूज़  कर सकते है । नीचे टेम्पलेट  बॉक्स से अपने ब्लॉग की कोई भी टेम्पलेट choose कर सकते है इसे आप किसी भी समय change कर सकते है।




STEP-6 आपके सामने एक Window Show होगी विंडो मे आप Post पर क्लिक कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते है । पोस्ट को Blog पर Show करने के लिए पोस्ट को Publish करे यदि आपकी पोस्ट complete नहीं है तो आप सेव कर सकते है।









आप सेटिंग ओपेशन पर क्लिक कर ब्लॉग की सेटिंग कभी भी चेंज कर सकते है। जैसे ब्लॉग एड्रेस,ब्लॉग टाइटल,पोस्ट सेटिंग,पेज।


Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!