दोस्तों हमारी इस पोस्ट में गूगल ब्लॉग के बारे मै बताया गया है यदि आप गूगल पर अपना ब्लॉग चाहते है तो सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट बनाना होगा यदि आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट है तो आपको नया जीमेल अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है ।
STEP-1 अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करे आपके सामने एक ड्राप डाउन मेनू शो होगी इमेज के अनुसार ब्लॉगर पर क्लिक करे
STEP-2 इसमें एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे Blogger प्रोफाइल पर क्लिक करे।
STEP-3 अपनी प्रोफाइल का नाम दे इसमें आप कोई भी नाम दे सकते है यह आपकी प्रोफाइल ओपन होने पर दिखाई देगा।
STEP-4 New ब्लॉग ओपेशन पर क्लिक करे ।
STEP-6 आपके सामने एक Window Show होगी विंडो मे आप Post पर क्लिक कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते है । पोस्ट को Blog पर Show करने के लिए पोस्ट को Publish करे यदि आपकी पोस्ट complete नहीं है तो आप सेव कर सकते है।
STEP-1 अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करे आपके सामने एक ड्राप डाउन मेनू शो होगी इमेज के अनुसार ब्लॉगर पर क्लिक करे
STEP-2 इसमें एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे Blogger प्रोफाइल पर क्लिक करे।
STEP-3 अपनी प्रोफाइल का नाम दे इसमें आप कोई भी नाम दे सकते है यह आपकी प्रोफाइल ओपन होने पर दिखाई देगा।
STEP-4 New ब्लॉग ओपेशन पर क्लिक करे ।
STEP-5 Blog का टाइटल लिखे ex. Mobile tricks,computer,Earn Money । नीचे Blog का Address दे जो आप यूआरएल की जगह show करना चाहते है यदि आपके द्वारा दिया गया एड्रेस पहले से रजिस्टर्ड है तो अन्य एड्रेस यूज़ कर सकते है । नीचे टेम्पलेट बॉक्स से अपने ब्लॉग की कोई भी टेम्पलेट choose कर सकते है इसे आप किसी भी समय change कर सकते है।
STEP-6 आपके सामने एक Window Show होगी विंडो मे आप Post पर क्लिक कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते है । पोस्ट को Blog पर Show करने के लिए पोस्ट को Publish करे यदि आपकी पोस्ट complete नहीं है तो आप सेव कर सकते है।