Income Certificate Form Offline In hindi





आय प्रमाण पत्र का उपयोग अपने परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण बनाने के लिए किया जाता है जिसमे आपके परिवार के सभी सदस्यों की आय का विवरण दिया जाता है यह परिवार के मुखिया के नाम पर बनता है आय प्रमाण पत्र आपको सरकारी योजनाओ में वित्तिय सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है।



इसका मुख्य रूप से शिक्षा संबंदी वितीय सहायता छात्रवर्ती आवेदन के लिए किया जाता है। यदि आप छात्रवर्ती के लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो यह आपको सिंगल पेज का फॉर्म फॉर्मेट वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है।






कैसे बनाये 
आय प्रमाण पत्र बनाना बड़ा ही आसान है सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आय प्रमाण पत्र का फ्रॉम डाउनलोड करे

  • फ्रॉम के सभी कॉलम की पूर्ति करे।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म पर लगाये
  • सक्षम अधिकारी से सत्यापित कराये
  • नोटरी पब्लिक से सत्यापित कराये ।



आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये कोई शुल्क लागु नहीं है।




Download Income Certificate form Format

4 Pages Income Certificate

Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!