दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Re Issue पासपोर्ट की जानकारी दे रहे है यदि आप अपना पासपोर्ट re Issue करवा रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए आवश्यक रूप से उपयोगी रहेगी।
पासपोर्ट Re Issue के निम्न कारण हो सकते है:-
- पासपोर्ट खो गया हो
- पासपोर्ट डैमेज हो गया हो
- पासपोर्ट एक्सपायरी हो गया हो,होने वाला हो
पासपोर्ट खो गया हो-
यदि आपका पासपोर्ट खो जाने की वजह से re issue करवा रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाये तथा पासपोर्ट खो जाने की FIR रिपोर्ट पुलिस स्टेशन से प्राप्त करे यह पुलिस रिपोर्ट आपको पासपोर्ट कार्यालय में जमा करनी होगी। जब आप पासपोर्ट कार्यालय में Appointment के लिए जायेगे।
पासपोर्ट डैमेज हो गया हो-
यदि आपका पासपोर्ट किसी वजह से डैमेज हो गया है तो आप पुनः पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे आवेदन शुल्क की दुगुनी ली जाती है।
पासपोर्ट एक्सपायरी हो गया हो- होने वाला हो-
यदि आपका पासपोर्ट एक्सपायरी हो गया है या एक्सपायरी होने वाला है तो आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये लिया जाता है ।
Reissue पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पुराना पासपोर्ट
- फ्रेश पासपोर्ट के समय जमा किये गए दस्तावेज या
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र
Reissue पासपोर्ट का आवेदन प्रोसेस फ्रेश passport के सामान ही है बस आपको फ्रेश पासपोर्ट की जगह Reissue passport करना है तथा Reissue का कारण देना है। तथा आपके ओल्ड पासपोर्ट की डिटेल्स भरनी है।
Reissue Passport में आवेदन के समय अपनी डिटेल्स ओल्ड पासपोर्ट के सामान ही भरनी है जैसे आपका नाम , पिता का नाम, जनम तिथि आदि।
पासपोर्ट लिंक पर जाने के लिए हमारी हमारी फ्रेश पासपोर्ट पोस्ट पर जा सकते है।