Current A/c V/S Saving A/c




Saving A/c :-

  • दोस्तों जैसा की आप जानते है सेविंग अकाउंट यानी बचत बैंक खाता।
  • बचत बैंक खाता में कस्टमर को बैंक द्वारा जमा रुपये पर ब्याज दिया जाता है साथ ही फ्री चेक बुक प्रदान की जाती है इसके अलावा Atm कार्ड की सुविधा भी दी जाती है।
  • इसे कोई भी नागरिक किसी भी बैंक मैं अपना खाता खुलवा सकता है।
  • इसमें बिना टैक्स के 2.5 लाख जमा की लिमिट दी जाती है।
  • इसमें डेली राशी जमा व निकाशी की लिमिट होती है।
  • इसमे निकाशी की सुविधा बहुत सरल है।





Current A/c :-

  • करेंट अकाउंट का उपयोग बिज़नस लाइन में रूपये के लेनदेन में किया जाता है
  • इसमें जमा रूपए पर ब्याज नहीं दिया जाता है
  • चेक बुक का अतिरिक्त चार्जेज लिया जाता है
  • बिना टैक्स के जमा की लिमिट 12.5 लाख होती है
  • इसमें एटीएम की सुविधा नहीं दी जाती है।
  • इसमें डेली लेनदेन की सिमा नहीं है।
  • इस खाते को खोलने के लिए आपके पास tin &Gst तथा पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • करंट अकाउंट ओपन करने की राशी 5000 से शुरू होती है।
  • इसमें निकाशी सुविधा के लिए चेक बुक की आवश्यकता होती है।
Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!