दोस्तों इस पोस्ट हम आपको GIF IMAGES की जानकारी दे रहे है जिसे आप अपने एंड्रोइएड मोबाइल से आसानी से बना सकते है तथा अपने दोस्तो को शेयर कर सकते है।
GIF IMAGES बनाने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर से GIF MAKER सॉफ्टवेर अप्प डाउनलोड कर ले अप्प का लोगो इमेजेज में दिखाया गया है। आप अन्य सॉफ्टवेर भी डाउनलोड कर सकते है पर मेरे अनुसार यह एप बिलकुल सही है क्योंकि इसे मेने यूज़ किया है यह बहुत ही इजी और सेफ है।
इनस्टॉल कर ओपन करे इसमे create न्यू पर क्लिक करे create new पर क्लिक करने पर यह एप आपसे इमेजेज choose का ओपेशन देता है अब आप अपने अनुसार pic का चुनाव कर ले।
एप के तीसरे भाग में आपको सेटिंग करनी होती है जैसे टाइम सैटिंग,लेबल,इमेजेज क्रॉप आदि।.