यदि आपको कंप्यूटर इन्टरनेट का बेसिक नॉलेज है तो आप ई मित्र के रूप में स्वमं का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है और अच्छी income प्राप्त कर सकते है । ईमित्र सेंटर के लिए आपके पास शॉप , कंप्यूटर , प्रिंटर , इन्टरनेट आदि आवश्यक सामान होना चाहिए।
ईमित्र लाइसेंस लेने के लिए आप किसी भी ईमित्र कंपनी से संपर्क कर सकते है ईमित्र लाइसेंस देने वाली कंपनी को LSP के नाम से जाना जाता है मार्केट में बहुत सारी कंपनी कार्य कर रही है ईमित्र लाइसेंस के लिए 4560 रूपये राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा राशि ली जाती है जो नॉन रिफंडेबल होती है। LSP की जानकारी के लिए आप ईमित्र साइट पर विजिट करके जानकारी ले सकते है।
www.emitra.gov.in
ईमित्र लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज
- BANK ACCOUNT WITH IFSE CODE
- POLICE VERIFICATION CERTIFICATE
- PAN CARD
- SSO ID
- AADHAAR CARD
- BHAMASHAH CARD
- EMAIL ACCOUNT
ईमित्र के लिए बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवा सकते है लेकिन बैंक से नेट बैंकिंग व डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त करे जिससे आप अपने बैंक खाते से ईमित्र में पैसे ट्रांसफर कर सके।
SSO ID के लिए आपका आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिये।
अधिक जानकारी के लिये आप किसी भी LSP से संपर्क कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये आप किसी भी LSP से संपर्क कर सकते है।