Make Paytm Partner And Earn More Money


दोस्तों आज की पोस्ट में हम Paytm पार्टनर के बारे मे जानकारी दे रहे है दोस्तों यदि आप बिना मेहनत अच्छा पैसा कामना चाहते है तो आप Paytm Resellar के रूप में कार्य कर सकते है यदि आप सिम कार्ड आधार री verification कर रहे है या करने की सोच रहे है तो आप सिम वेरिफिकेशन के साथ Paytm Ekcy भी कर सकते है इसमें आप 25 से 30 हजार अतिरिक्त कमाई कर सकते है।

Paytm Resellar बनने के लिए आपके पास
  • पैन कार्ड 
  • OTG सपोर्टेड मोबाइल
  • बॉयोमैट्रिक फिंगर डिवाइस (1450रुपये)
  • Paytm पार्टनर ID होना चाहिए।


Paytm Resellar Work : 

दोस्तों Paytm पार्टनर ID आप किसी भी PAYTM FSC से बनवा सकते है आपकी Paytm Id 5 से 7 दिन में एक्टिव हो जाती है । आपकी Paytm ID बनने के बाद आपको Paytm कस्टमर Account को आधार से लिंक करना होता है यह बिलकुल सिम कार्ड आधार वेरिफिकेशन के समान है इसे Paytm Aadhaar E Kyc के नाम से जाना जाता है। इसमें आप नये Paytm अकाउंट भी बना सकते है। Paytm Kyc 18 वर्ष की उम्र की आयु से कर सकते है ।

COMISSION : 

  • इसमें आपको प्रत्येक E-Kyc पर 20 रूपए दिए जाते है। जिसमे आपके 2 रूपए TDS राशी ली जाती है आपको प्रत्येक E-KYC पर 18 रूपए का कमीशन दिया जाता है।
  • इसमे कमीशन राशी प्रत्येक सप्ताह आपके Paytm Account मे ट्रासफर की जाती है। 


PAYTM E-KYC के लाभ:-

  • कस्टमर की लिमिट 20 हजार से 80 हजार हो जाती है।
  • 220 रूपए का CASEBACK
  • अतिरिक्त CASEBACK प्रत्येक रिचार्ज पर
  • LOW MONEY ट्रान्सफर चार्जेज



एक्स्ट्रा बेनिफिट : आप paytm e kyc के साथ सिम कार्ड आधार reverification भी कर सकते है।
Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support

Get All The Latest Updates Delivered Straight Into Your Inbox For Free!